उत्तराखंड
मुक्त विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विद्याशाखा द्वारा यू- सर्क व स्पोकन
टुटोरिअल आई. आई. टी. बॉम्बे के सहयोग से पांच दिवसीय आर
प्रोग्रामिंग कोर्स के ऊपर फैकल्टी
डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया गया जिसमें देश के विभिन्न कोनों से 351 प्रतिभागियों
ने भाग लिया जिसमें प्रतिभागियों को ऑनलाइन आर प्रोग्रामिंग कोर्स से संबंधित वीडियो
टुटोरिअल उपलब्ध कराए गए | राज्य के स्पोकन टुटोरिअल आई. आई. टी. बॉम्बे के समन्वयक
प्रोफेसर दुर्गेश पन्त ने बताया कि स्पोकन ट्यूटोरियल, आई.आई.टी.
बॉम्बे द्वारा विकसित किया गया एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो भारत सरकार के मानव संसाधन
एवं विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा
आरम्भ किया गया है | यह प्रोजेक्ट सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के
माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर एक पहल है जिसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न प्रकार
के फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के बारे में ऑडियो विडियो के माध्यम से निशुल्क
प्रशिक्षण प्रदान करना है । प्रोफेसर पन्त ने यह भी बताया कि आर प्रोग्रामिंग एक
फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसको इंटरनेट के माध्यम से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है जिसका उपयोग डाटा
एनालिसिस व अन्य कार्यो के लिए किया जाता है और यह शोधार्थियों के लिए सबसे
महत्वपूर्ण है और इसका उपयोग शोधार्थी अपने शोध के दौरान उपयोग कर सकते है | आर
प्रोग्रामिंग के पाठ्यक्रम समन्वयक बालम दफौटी, उमेश जोशी व स्पोकन टुटोरिअल आई.
आई.टी. बॉम्बे के प्रोजेक्ट मेनेजर आकांशा सैनी ने जिन प्रतिभागियों को आर प्रोग्रामिंग
कोर्स के दौरान जो भी समस्याएँ आ रही थी
उन प्रतिभागियों के समस्याओं का समाधान ऑनलाइन किया गया |